सोलर क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट कंपनी एसजेवीएन (SJVN) के शेयरों में बीते शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। पिछले 7 दिनों में इस शेयर में 19% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले एक महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 51.64% का तूफानी रिटर्न दिया है। बता दें कि एसजेवीएन (SJVN) का शुद्ध लाभ 287.42 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के नेट प्रॉफिट गिरने की वजह से शेयरों का भाव 6.67% गिरावट के साथ 140.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश
दिसंबर तिमाही के नतीजे
एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 607.72 करोड़ रुपए रही है, जो बीते फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में 711.24 करोड़ रुपए थी। वहीं कंपनी निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में फाइनेंशियली ईयर 2023-24 के लिए प्रति शेयर 1.15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
6 महीने में पैसा किया दोगुना
पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 51% तूफानी रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसा दौगुना करने में सफल रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में 153 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि एक साल में एसजीवीएन के शेयरों में 300 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है।
सरकार के पास है इतनी हिस्सेदारी
एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर में सरकारी की हिस्सेदारी 55 फीसदी है। इसमें राष्ट्रपति के पास 55 प्रतिशत और हिमाचल के गवर्नर के पास 26.9 फीसदी का हिस्सा है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 13253 करोड़ रुपए है।