Multibagger Stocks : रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें 17 जुलाई 2020 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 19.70 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 120 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 550 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 14 जुलाई 2023 को यह शेयर बीएसई पर 1.43% की तेजी के साथ 120.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में भी इस कंपनी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वहीं रेलवे का स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। रेल विकास निगम लिमिटेड को 808.48 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव
कंपनी को किस काम का प्रोजेक्ट मिला है?
रेल विकास निगम लिमिटेड को NHAI से 808.48 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को उड़ीसा में NH-53 में 60 किलोमीटर से 76.646 किलोमीटर तक के सड़क को 4 लेन से 8 लेन तक करने का ऑर्डर मिला है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम करती है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 25,166.19 करोड़ रुपये का है।
सालभर में 1 लाख के बनाए 4 लाख
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 14 जुलाई 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 30 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 120 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता तो मौजूदा वक्त में वो 4 लाख रुपए का मालिक होता।
जानिए कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 1.43% की तेजी के साथ 120.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों में रेल विकास निगम के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं महीनेभर में भी इस स्टॉक में 2.38% की गिरावट देखने को मिली है। YTD में इस साल यह शेयर 76.15% तक बढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 57.16% तक बढ़ चुका है।