Adani Total Gas share Price : अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर पिछले एक साल में 75 फीसदी के आसपास गिर चुका है। हिंडनबर्ग के हमले के बाद सबसे अधिक नुकसान में अडानी टोटल गैस के शेयर ही रहे हैं। अडानी टोटल के शेयर ने पिछले 5 महीने में ही अपने निवेशकों को 80.91% का नुकसान करवाया है। अडानी टोटल गैस का शेयर आज मंगलवार को 0.44% गिरावट के साथ 644 रुपए पर बंद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
4000 रुपए से गिरकर 640 रुपए पर पहुंचा भाव
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को जारी की गई थी। इससे पहले अडानी का यह शेयर 4000 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन इसके बाद इस शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। YTD में इस साल यह शेयर 81.96% तक गिर चुका है। वहीं पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 72% टूट चुका है। अडानी टोटल गैस का 52 वीक का सबसे हाई लेवल 4,000 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 620.05 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 70828 करोड़ रुपए है।
मार्च तिमाही के नतीजे
अडानी टोटल गैस का मार्च तिमाही में राजस्व 10.2 फीसदी बढ़कर 1,114.8 करोड़ रुपये हो गया। पिछले फाइनेंशियली ईयर पर यह 1,012 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही 2022 की तिमाही में मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 17.5 फीसदी हो गया है।