Multibagger Stocks : रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड (Remedium Lifecare Limited) के शेयरों शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 4.61% की तेजी के साथ 3,934.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर पिछले एक साल में 137 रुपए से बढ़कर 4000 रुपए के करीब पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 2,748.86% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 3,940 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 136.15 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 1354 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
सालभर में दिया 2,750 का मल्टीबैगर रिटर्न दिया
रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 2,750 का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि यह शेयर 23 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 137.95 रुपए के भाव था, जो 23 जून 2023 को बढ़कर 3,934.85 के भाव था। वहीं पिछले 7 महीने में यह शेयर 2600 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। बता दें कि 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई को टच किया था। इसके बाद अब 22 जून 2023 को बाजार ने अपने पिछले ऑल टाइम हाई के स्तर को पछाड़ दिया है।
अगर कोई व्यक्ति 23 जून 2022 को इस कंपनी में एक लाख रुपए का दांव लगाता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजदूा वक्त में वह 28.76 लाख रुपए का मालिक होता।
जानिए कब होगी बोर्ड मीटिंग
बीते दिनों रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचित किया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 23 जून मतलब आज होगी। इस सभा में मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा शेयर के विभाजन या स्टॉक स्प्लिट पर भी मंजूरी की संभावना है। इसी प्रकार डेब्ट सिक्योरिटीज जारी करके कर्ज लेने की सीमा 50 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपए करने पर भी चर्चा की जायेगी।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड एडवांस फार्मा इंटरमीडिएट्स और अन्य फार्मा प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी का मार्केट के 1354 करोड़ रुपए है, पिछले 5 साल से कंपनी अपने कारोबार का लगातार 205 फ़ीसदी सालाना की दर से विस्तार कर रही है। इसके अलावा रेमेडियम जो एपीआई इंटरमीडिएट्स (केएसएम और सीआरएम) और एपीआई निर्माण में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कच्चे माल के व्यापार में संलग्न है। अर्थात, अमीनो आइसोफथलिक एसिड, टेल्यूरियम ऑक्साइड, ग्रिग्नार्ड रीएजेंट, आयोडीन, सेलेनियम मेटल पाउडर, ट्राइमिथाइल सल्फोक्सोनियम आयोडाइड (टीएमएसआई) ने फार्मा और हेल्थकेयर डोमेन में अपने प्रदर्शन और उपस्थिति को और मजबूत किया है।
रेमेडियम ने इंटरमीडिएट्स और एपीआई के निर्माण में प्रवेश करके एक आदर्श बदलाव किया है और एक अग्रणी अनुबंध निर्माता और उन्नत इंटरमीडिएट्स और एपीआई के ब्रांड मालिक के रूप में गिना जाता है। हैदराबाद में अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं का रणनीतिक अधिग्रहण, फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र में एकीकृत और विविधता लाने के लिए एक समयोचित कदम था। 2 समर्पित विनिर्माण ब्लॉकों वाली एक विशाल सुविधा अब बड़े पैमाने पर निर्माण के लिए तैयार है।