Multibagger Stock: राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड (Rajratan Global Wire Lit) ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 2,035.19% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने 2200 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है बल्कि डिविडेंड के रूप में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा भी मिला है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 100 फीसदी फाइनल डिविडेंड का अनाउंसमेंट कर दिया है। शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी का मार्केट कैप 436,630.60 करोड़ रुपये है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
3 साल में 1 लाख का बनाया 21 लाख
राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर एनएसई 22 मई 2020 को लिस्ट हुए थे जब इस शेयर का भाव 37.28 रुपए प्रति शेयर था। 24 अप्रैल 2023 को यह शेयर 4.13 फीसदी गिरावट के साथ 794 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर कोई निवेशक इस अवधि के दौरान एक लाख रुपए का निवेश करता तो उसकी रकम बढ़कर 21 गुणा हो जाती। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1,409.90 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 539 रुपए है।
कंपनी ने किया फाइनल डिविडेंड का ऐलान
राजरतन ग्लोबल वायर शेयरों में पिछले पांच दिनों में मामूली तेजी देखने को मिली है। फाइनेंसियल ईयर 2023 के लिए 2 रुपए के फाइनल डिविडेंड का अनाउंसमेंट हुआ था, जिसपर अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेनी बाकी है। इससे पहले फाइनेंसियल ईयर 2022 के लिए 2 रुपए का फाइनल डिविडेंड, वित्त वर्ष 2021 के लिए 8 रुनए का लास्ट डिविडेंड 2020 में 2 रुपए का अंतरिम डिविडेंड 2019 में 2 रुपए का 2 रुपए के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी।
जानिए क्या काम करती है कंपनी
राजरतन ग्लोबल लिमिटेड हाई कॉर्बन स्टील वायरल बनाने का काम करती है। वहीं थाईलैंड में बीड वायर बनाने वाली एकमात्र कंपनी है, इसके साथ ही भारत में भी यह कंपनी बीड वायर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी और सप्लॉयर है। राजरतन ग्लोबल कंपनी में प्रमोटर्स ने अपनी साझेदारी मार्च 2023 में बढ़ाकर 65.10 फीसदी कर ली है। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ भी सालाना आधार पर 45.26 फीसदी गिरकर 20.27 करोड़ रुपए पर आ गया है।