यह बात हम सभी जानते है कि शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने वाले लोग अक्सर मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहते हैं। जिससे वो कई गुणा रिटर्न पा सके। ऐसा ही एक आईटी कंपनी का शेयर है जिसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर का नाम मास्टेक लिमिटेड (Mastek Ltd) है। इस कंपनी ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 20 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 20 अप्रैल 2023 को इस शेयर में 12.91% की तेजी दर्ज की गई है। मास्टेक लिमिटेड का चौथी तिमाही की कमाई विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। वहीं इस कंपनी का मार्केट कैप 5500 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
कंपनी का राजस्व बढ़कर 709 करोड़ पहुंचा
मार्च तिमाही में मास्टेक लिमिटेड (Mastek Ltd) का राजस्व स्ट्रीम पर 7% बढ़कर 709.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। मास्टेक लिमिटेड के बोर्ड ने 31 मार्च 2023 का समाप्त फाइनेंसियल ईयर के लिए 240% व 12 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंट की भी सिफारिश की है।
घरेलू ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मास्टेक लिमिटेड के शेयर के लिए 2000 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयरखान ब्रोकरेज के अनुसार फाइनेंसियल ईयर 2024 के लिए अनिश्चत दिख रहा है। शानदार तिमाही नतीजे और अच्छे ऑर्डर बैकलॉक के बावजूद ब्रोकरेज 1750 रुपए के संधोधित टारगेट प्राइस तय किए है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 2960 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1475.10 रुपए है।