1 साल में 769.33% का रिटर्न, स्टॉक स्प्लिट को लेकर कंपनी ने तय की रिकॉर्ड डेट

आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (IFL Enterprises Ltd) ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तकड़े मुनाफे के चलते कंपनी बोनस शेयर…

share Market 2 1 | Sach Bedhadak

आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (IFL Enterprises Ltd) ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तकड़े मुनाफे के चलते कंपनी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। शुक्रवार को आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 3.35% के साथ ओपन हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा

image 143 | Sach Bedhadak

कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट तय

शेयर मार्केट को जानकारी में कंपनी ने कहा- आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक ने 30 मार्च 2023 को आयोजित बैठक में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट को मंजूरी दे दी है। स्टॉक स्प्लिट के अनुसार इस शेयर को 10 भागों में बांटा जायेगा। वहीं स्टॉक स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2023 को तय किया है। वहीं कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयरों को जारी करने का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। वहीं कंपनी अपने निवेशकों को 4 शेयरों पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है।

image 144 | Sach Bedhadak

प्राइस हिस्ट्री
बता दें कि 14 मई 2020 को आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रति शेयर की कीमत 4 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 158.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन साल में यह शेयर अपने निवेशकों को 2000% छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इस शेयर में 756.64% का तकड़ा रिटर्न दिया है और YTD 2023 में इसमें 8.55% की वृद्धि हुई है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 187.20 रुपए और 52-सप्ताह के निचले स्तर 18.52 को टच कर लिया था।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड का कारोबार पेपर ट्रेडिंग इंडस्ट्री से जुड़ा है। इसका मार्केट कैप 279.43 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक- अन्य फाइनेंस इंस्ट्रूमेंट्स को खरीदने और बेचने के व्यापार करती है। इसके साथ ही कंपनी कई प्रकार के पेपर और उससे जुड़े सामान डिस्ट्रीब्यूट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *