Randeep Hooda की फिल्म ‘Swatantra Veer Savarkar’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है, फिल्म का टीजर और नया पोस्टर वीर सावरकर की जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था। जहां एक ओर लोगों को Randeep Hooda का लुक काफी पसंद आ रहा है वहीं अब कई लोगों ने इस टीजर में दिखाए गए फेक्ट्स पर सवाल उठाए हैं।
स्वस्तिका मुखर्जी ने Randeep Hooda पर उठाए सवाल
इस फिल्म के टीजर की पहली लाइल पर स्वस्तिका मुखर्जी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘खुदीराम बोस का 18 साल की उम्र में निधन हो गया. इससे पहले भी किसी ने उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था? और नेताजी इसलिए नेताजी बन गए क्योंकि वो किसी से प्रेरित थे? और भगत सिंह का इतिहास हम सभी पहले से ही जानते हैं। ये प्रेरक कहानियां कहां से आ रही हैं?’
वहीं एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों या हमारे देश के लिए लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति का अपमान करना चाहता है। मेरा निश्चित रूप से ऐसा कोई इरादा नहीं है, लेकिन मैं फिल्मों की इस बिकाऊ पिच से सहमत नहीं हूं। चुने हुए लोगों को ऊंचे आसन पर बैठना, आवश्यक नहीं।’
रिलीज होने वाली है फिल्म
इस फिल्म को Randeep Hooda ने खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म का टीजर वीर सीवरकर की 140वीं जयंती पर रिलीज किया जा चुका है। वहीं फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।