जयपुर: राजधानी के चाकसू इलाके के कोटखावदा में थार जीप से कुचलने पर 4 लोगों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है जहां परिजनों के धरना प्रदर्शन के बाद अब इसमें बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी मैदान में उतर गए हैं. 17 मई को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए परिजन अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग पर अड़े हैं. अब इस मामले में ताजा जानकारी यह है कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि डीजीपी आवास के बाहर सांसद आज सुबह से धरना दे रहे थे.
बता दें कि मामले में अब FIR 0177 दर्ज कर ली गई है जहां आरोपी के खिलाफ धारा 302,307,120(b)और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. मृतक के परिजन कालूराम गवारिया की ओर से कोटखावदा थाने मामला दर्ज करवाया गया है जिसके बाद इसकी जांच एसीपी चाकसू संध्या यादव को सौंपी गई है.
इधर चारों मृतकों के शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है जहां अब एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए घटना के चश्मदीद गवाहों के बयान लेने की तैयारी कर रही है.