नई दिल्ली। इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। WTI क्रूड ऑयल 71.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। देश में तेल मॉर्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संसोधन किया जाता है। जून, 2017 से पहले कीमतों में संसोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था। राजस्थान में पेट्रोल 90 पैसे ओर डीजल 81 पैसे महंगा हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और केरल में भी ईंधन महंगा हुआ है। वहीं, एक तरफ गुजरात में पेट्रोल-डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता हुआ है। कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आई है।
यह खबर भी पढ़ें:-पेट्रोल पर ऐसे होता है फ्रॉड, सिर्फ जीरो देखने से नहीं मिलता पूरा पेट्रोल, जरूर चेक कर ये चीज नहीं तो लूट जाओगे
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
जानिए 5 शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए भाव
– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपए और डीजल 94.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : हर शेयर पर 500% डिविडेंड बांटेगी ये केमिकल्स कंपनी, 1 लाख के बनाए 13.82 करोड़
ऐसे पता करें आज के ताजा भाव
अगर आप पेट्रोल-डीजल के आज के ताजा भाव जानना चाहते हैं तो SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।