नई दिल्ली। Honda की मिड साइज एसयूवी Elevate कार 6 जून को भारत में लॉन्च हो जाएगी। इसी सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस के साथ होगी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च की घोषणा बाकी है। लेकिन यह गाड़ी 2023 में बिक्री के लिए मॉर्केट में आ जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कुछ चुनिंदा होंडा डीलरशिप पर 11,000 रुपए से लेकर 21,000 रुपए तक के टोकन अमाउंट यह एसयूवी बुक करा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-WagonR ने सेट किया नया रिकॉर्ड, देखती रह गई Alto, Baleno और Swift
इंजन और माइलेज
Honda Elevate में 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप होगा, जिसे E-CVT ट्रांसमिशन से आ सकती है। इसका माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है। क्योंकि यही 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप होंडा सिटी में 27.13 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करता है। SUV को FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ लाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-भूल जाओगे Harley Davidson, Triumph और Royal Enfield, हीरो ला रहा है ये धांसू बाइक
Honda Elevate के फीचर्स
Elevate के फीचर्स की बात करें तो यह सिटी सेडान की तरह ही लोडेड होगी। सामने आई इस गाड़ी की फोटोज से पता लगता है कि इस मॉडल में सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगी। यह वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर AC वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है। इसके ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, लो स्पीड फॉलो फंक्शन और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे कई फीचर्स हो सकते हैं।