नई दिल्ली। भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह कई सरकारी और वित्तीय लेन-देन के लिए आवश्यक है क्योंकि इसमें व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और बायोमेट्रिक जानकारी मिलती है। अगर आप आधार कार्ड भूलवंश खो जाता है तो आपको तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आधार खो जाने पर डुप्लीकेट प्राप्त किया जा सकता है। अगर आपने अपना आधार खो दिया है तो तो यहां आपके लिए इसे पाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा। दरअसल, यूआईडीएआई (UIDAI) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-LIC की इस स्कीम में हर महीने निवेश करें 252 रुपए्, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 54 लाख
आधार कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
-आधार कार्ड नंबर या नामांकन आईडी या फिर वर्चुअल आईडी, रजिस्टर्ड फोन नंबर, ई-मेल आईडी और जन्म तारीख।
खोया हुआ आधार कार्ड ऐसे प्राप्त करें?
https://uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in पर जाएं।
-ऑर्डर आधार कार्ड” सेवा पर जाएं।
-12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या, 16 अंकों की वर्चुअल पहचान संख्या या 28 अंकों की नामांकन संख्या दर्ज करें।
-स्क्रीन पर डिटेल्स और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें।
-आपको अपना आधार नंबर या नामांकन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
-फिर से यूआईडीएआई स्वयं सेवा पोर्टल पर जाएं और “आधार डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
ऐसे भी पा सकते हैं खोया हुआ आधार
https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid पर जाएं।
-सेवा का ओटीपी आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आएगा।
-आपको अपना आधार नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर प्राप्त होगा।
-यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर के जरिए आधार कार्ड पाने के स्टेप्स।
यह खबर भी पढ़ें:-Business Idea: बस घर पर लगवा लें ये छोटी सी मशीन, हो जाएंगे वारे-न्यारे, हर महीने कमाएंगे लाखों
हेल्पलाइन से ऐसे पता करें अपना आधार नंबर
यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर डायल करें- 1800-180-1947 या 011-1947।
-अपने आधार कार्ड को दुबारा पाने के लिए जरूरी विकल्प का चयन करे।
-अपना पूरा डिटेल दर्ज करें।
-अब आपको आधार नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर प्राप्त होगा।
-अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए UIDAI सेल्फ-सर्विस पोर्टल पर जाएं।