Road Accident in Ajmer : अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में केकड़ी के नजदीक हुए भीषण हादसे में दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। वहीं, मृतकों का एक साथी हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। जिसका सरवाड़ के अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार देर रात अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर गोयला पेट्रोल पंप के पास हुआ। पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दोनों मृतकों के शव को सरवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दोनों मृतक पुष्कर निवासी बताए जा रहे हैं।
थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा ने बताया कि देर रात गोयला पेट्रोल पंप के पास पिकअप की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बाइक सवार उछलकर कर काफी दूर जाकर गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान हिम्मत रावत और राधेश्याम भील के रूप में हुई है। वहीं, कानाराम रावत की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर किया। जिसका उपचार जारी है।
ये खबर भी पढ़ें:- निदेशालय की बड़ी लापरवाही आई सामने, मृत लेखाधिकारी का कर दिया तबादला
शादी समारोह में जाते वक्त हुआ हादसा
उन्होंने कहा बताया कि राधेश्याम भील बीती रात अपने दो दोस्तों के साथ पुष्कर से गोयला जा रहे थे। जहां पर उसके बड़े भाई के ससुराल में शामिल थी। लेकिन, शादी समारोह में शामिल होने से पहले ही हादसा हो गया। गोयला पेट्रोल पंप के पास पिकअप की टक्कर से राधेश्याम भील और साथी हिम्मत रावत की मौत हो गई।