नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक फरवरी, 2019 को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) शुरू की थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों के खातों में सालभर में 2,000 रुपए की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती हैं। अब पीएम मोदी किसानों के खातों में 13 किश्ते ट्रांसफर कर चुके हैं। 14वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि किसानों के खातों में 14वीं किस्त जल्द ही ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि, सरकार यह किस्त जल्द अब किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी। हालांकि, अभी तक कोई आधारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 1602 करोड़ पहुंचा रमा स्टील ट्यूब्स का मार्केट कैप, 1 लाख के बनाए 12 लाख
13 किस्त कब की गई थी ट्रांसफर?
पीएम मोदी ने कनार्टक के बेलगाव में 28 फरवरी, 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में 13वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इस दौरान सरकार ने 16,800 करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए थे। यह किस्त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को दी गई थी। बता दें कि सरकार हर साल 3 किस्तों में किसानों के खातों में 6 हजार रुपए देती है। ये पैसे सीधे किसानों के खाते में डाले जाते हैं। अगर किसी किसान ने ठीक से KYC नहीं किया होता है तो वह इस लाभ से वंचित हो जाता है।
यह खबर भी पढ़ें:-E-Shram Portal क्या है, कैसे करें रजिस्ट्रेशन, किनकों को मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
कैसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस?
-आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
-‘किसान कार्नर’ के तहत ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें।
-राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का चयन करें।
-‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें।
-पीएम किसान योजना के लिए e-KYC ऐसे अपडेट करें।
-पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-पेज के दाईं ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
-अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
-आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और निर्दिष्ट क्षेत्र में ओटीपी दर्ज करें।