64 रुपए से बढ़कर 4500 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर, अब कंपनी बांट रही 800 फीसदी डिविडेंड

डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 1 जनवरी 1999 को यह शेयर…

reddy | Sach Bedhadak

डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 1 जनवरी 1999 को यह शेयर 61 रुपए का था, जो 11 मई 2023 को बढ़कर 4530 रुपए का हो गया है। इस अवधि के दौरान डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयरों ने 7,258.67% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 959.20 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ हुआ है। वहीं साल 2022-23 में कंपनी को मार्च तिमाही में 87.50 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। मार्च तिमाही 2023 में यह 16 फीसदी बढ़कर 6296.80 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 80873 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

image 59 | Sach Bedhadak

कंपनी ने किया 800% डिविडेंड देने का ऐलान
डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए हर शेयर पर 800% डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट कर दिया है। मतलब कंपनी हर शेयर पर 40 रुपए का फाइनल डिविडेंड देगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने एक साल पहले हर शेयर पर 30 रुपए का डिविडेंड दिया था। कंपनी का शेयर बुधवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 4867.30 रुपए के स्तर पर बंद हुए है।

dr reddy | Sach Bedhadak

कंपनी ने दर्ज की ग्रोथ मार्केट्स

डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड के को-चेयरमैन और डायरेक्टर ने कहा है, रिकॉर्ड सेल्स, मुनाफा के मामले में फाइनेंशियल ईयर 2023 शानदार रहा है। US जेनेरिक्स में शानदार परफॉर्मेंस से कंपनी को मजबूती मिली है। कंपनी ने ग्लोबल जेनेरिक बिजनेस का रेवेन्यू सालान आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 5430 करोड़ रुपए रहा है। क्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज ने दुनियाभर और भारतीय बाजार में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *