सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और खुशखबरी आयी है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी NHSRCL ने सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक, तकनीशियन और कनिष्ठ अभियंता के लिए भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए NHSRCL ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा भर्ती परीक्षा से जुड़ी पद के विवरण और आयु सीमा संबंधित नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट NHSRCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2023 शुरू हो गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है। आवदेन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है। वहीं सीबीटी परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी। वहीं बात करें आवेदन फीस की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 400 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिला केंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आयु सीमा संबंधी डिटेल्स
NHSRCL विभिन्न पोस्ट अधिसूचना 2023 के लिए आयु सीमा का निर्धारण 31 मार्च 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए न्युनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है। वहीं सहायक और कनिष्ठ प्रबंधक पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, तकनीशियन एस एंड टी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और जूनियर इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। वहीं नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के विभिन्न पद भर्ती नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
पदों की जानकारी
कुल पद- 64
तकनीशियन (एस एंड टी)- 08
कनिष्ठ अभियंता (एस एंड टी- 08
कनिष्ठ प्रबंधक (सिविल)- 12
कनिष्ठ प्रबंधक (विद्युत)- 21
सहायक प्रबंधक (सिविल)- 11
सहायक प्रबंधक (योजना)- 02
सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन)- 02
(Also Read- ISRO में निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन)