भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में स्टाइपेंडरी ट्रेनी के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि बीएआरसी में स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट I, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट II, टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी, टेक्नीशियन/बी के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए बीएआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जो उम्मीदवार बीएआरसी विज्ञापन में रुचि रखते हैं वे 22 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए 24 अप्रैल 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। भर्ती को लेकर योग्यता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया और आयु सीमा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू- 24 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 मई 2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 22 मई 2023
परीक्षा की तिथि- जल्द जारी की जाएगी
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले
आवेदन फीस
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट I के लिए 150 रूपये, स्टाईपेंड्री ट्रेनी कैट II के लिए 100 रूपये, तकनीकी अधिकारी/सी के लिए 500 रूपये, वैज्ञानिक सहायक/बी के लिए 150 रूपये, तकनीशियन/बी के लिए 100 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिला केंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
कौन कर सकते हैं आवेदन
BARC विभिन्न पोस्ट अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 22 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट I के लिए 19 से 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैट II के लिए 18 से 22 वर्ष, तकनीकी अधिकारी / सी के लिए 18 से 35 वर्ष, वैज्ञानिक सहायक / बी के लिए 18 से 30 वर्ष और तकनीशियन / बी के लिए 18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं BARC स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पोस्ट भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
पदों का विवरण
कुल पद- 4374 पोस्ट
वजीफा प्रशिक्षु कैट I के लिए- 1216
वजीफा प्रशिक्षु कैट द्वितीय के लिए- 2946
तकनीकी अधिकारी / सी (ग्रुप ए) के लिए- 181
वैज्ञानिक सहायक/बी (ग्रुप बी) के लिए- 07 पद
तकनीशियन / बी (ग्रुप सी) के लिए- 24 पद