BOM Bank share : बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 13.75 रुपए से उछलकर 30.35 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया है। 24 अप्रैल 2023 को यह शेयर 9 फीसदी तेजी के साथ 30.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर ने 120.73% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 36.25 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 15 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप 20,245.33 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 840 करोड़ पहुंचा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त फाइनेंसियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में दौगुने से ज्यादा होकर 840 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस पिछले फाइनेंसियल ईयर मतलब 2021-22 की तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़ा है। BOM ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी है। बता दें कि तिमाही रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में आज 9.67% तक की तेजी आई है।
शुद्ध एनपीए में दर्ज की गई गिरावट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) की कुल आय आलोच्च तिमाही में बढ़कर 5317 करोड़ रुपए हो गई थी। उस दौरान ब्याज आय भी बढ़कर 4495 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3426 करोड़ रुपए थी। बीओएम की सकल गैर-निष्पादित पिरसंपत्तियां (NPA) 31 ekpZ 2023 तक घटकर कुल ऋण का 2.47% रहीं। 31 मार्च 2022 तक यह 3.94 फीसदी से घटकर 0.25 फीसदी रह गया है।