UPSC CMS Examination 2023: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा सीएमएस परीक्षा 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे, उनके लिए नौकरी का सुनहरा मौका आया है। बता दें कि यूपीएससी सीएमएस के लिए कुल 1961 पदों के लिए भर्ती जारी की है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं, वे 9 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को लेकर योग्यता, पद की जानकारी और आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू- 18 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 मई 2023 केवल 6 बजे तक
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि- 9 मई 2023
परीक्षा की तिथि- 16 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से एक सप्ताह पहले
आवेदन की फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। इसके लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 200 रूपये आवेदन फीस तय की गई है। वहीं एससी, एसटी, सभी महिला उम्मीदवार और पीएच वर्ग के लिए कोई राशि तय नहीं है। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी
पोस्ट का नाम- यूपीएससी सीएमएस पात्रता 2023
पदों का विवरण
कुल पोस्ट- 1261
केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के उप-संवर्ग के जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी ग्रेड में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड- 584
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी एडीएमओ- 300
एनडीएमएस में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ ग्रेड II- 01
विभिन्न दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ- 376