ईद पर सिनेमाघरों मे एक बंगाली और हिंदी द्विभाषी एक्शन-क्राइमथ्रिलर फिल्म ‘चंगेज’ भी रिलीज हो रही है, जिसे गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी ने बनाया है और नीरज पांडे ने लिखा है। फिल्म का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है। फिल्म में बंगाली सुपरस्टार जीत, सुष्मिता चटर्जी, रोहित रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार जीत की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। जीत का पूरा नाम जितेंद्र मदनानी है, लेकिन फिल्मों में वह जीत के नाम से जाने जाते हैं। जीत और सुष्मिता चटर्जी बुधवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर में थे। यहां उन्होंने एक राजस्थानी रेस्टोरेंट में दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया और अल्बर्ट हॉल पर बाइक चलाई।
मीडिया से बात करते हुए जीत ने बताया कि फिल्म ‘चंगेज’ की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है।
दर्शक 1 सप्ताह में कई फिल्में देखते हैं
सलमान खान की फिल्म के सामने चंगेज के रिलीज करने के खतरे के बारे में जीत का कहना था कि हमारा देश बहुत बड़ा है और दर्शक एक सप्ताह में एक से अधिक फिल्में भी देखना पसंद करते हैं, ऐसे में हमारी फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। फिल्म में चंगेज की प्रेमिका की भूमिका निभा रही सुष्मिता चटर्जी ने बताया कि यह उनकी पहली हिदं ी फिल्म है। जयपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। यहां का खाना, यहां के लोगों का प्यार और यह खूबसूरत गुलाबी नगर उनकी यादों में हमेशा के लिए बस गया है।
एक्शन सीन्स जमाएं गे रंग
उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी जय देव सिंह के चंगेज बनने के बारे में है। यह वो दौर था जब पूरे शहर पर चंगेज का राज़ चलता था। वह कस्बे में बड़े अपराध करता है, उसके पास गुंडे और अपराधियों की बड़ी फौज है। दर्शक जीत की ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ ही स्टं सिल्वा के एक्शन दृश्यों से भी प्रभावित होंगे। जीत ने बताया कि इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने का सपना पिछलेदो साल सेदेख रहा हूं, जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ और ईद पर यह फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जीत कहते हैं, चंगेज़ की दुनिया में कदम रखना वास्तव में बेहद रोमांचक था, जो कि मेरे द्वारा पहले की गई किसी भी भूमिका से बहुत अलग है। वह निर्दयी है, घातक है और दर्शकों को अंडरवर्ल्ड की दनुिया में लेजाता है, जबकि मैंने अब तक रोमांटिक, कॉमेडी और सामान्य एक्शन फिल्में की हैं। जीत की सुपरहिट फिल्मों में ‘साथी’,‘नटर गुरु’,‘संगी’,‘बंधन’,‘युद्ध, ‘जोर’, ‘वांटेड’,‘दुई पृथ्वी’, ‘बॉस: बॉर्न टू रूल’ और ‘द रॉयल बंगाल टाइगर’ शामिल हैं।