कर्नाटक चुनाव को लेकर आज कांग्रेस के हाईकमान ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 40 दिग्गज नेता शामिल हैं। इसमें राजस्थान से सिर्फ अशोक गहलोत का नाम शामिल है जबकि सचिन पायलट कांग्रेस की इस स्टार प्रचारक की सूची से बाहर हो गए हैं। ये बात इसलिए गौैर करने वाली है क्योकि गुजरात चुनाव में उन्होंने स्टार प्रचारक के तौर पर कैंपेनिंग की थी और हिमाचल चुनाव में तो वे पर्यवेक्षक बनाए गए थे, जहां कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
अनशन पर कार्रवाई ?
कांग्रेस की इस लिस्ट से पायलट का नाम बाहर होने को राजनीतिक विश्लेषक उनके पार्टी विरोधी गतिविधि यानी अनशन को कारण बता रहे हैं। स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर कर एक तरह कांग्रेस हाईकमान ने पायलट पर कार्रवाई की है। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने पहले ही कह दिया था कि पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि है। इस पर कार्रवाई होगी। इसके लिए रंधावा ने जयपुर से दिल्ली तक की न जाने कितनी बार दौड़ भी लगा ली और कांग्रेस अध्यक्ष को पूरी रिपोर्ट भी सौंप आए। उन्होंने कहा था कि पायलट की इस काम के लिए उन पर कार्रवाई होगी ही।
कांग्रेस हाईकमान का पायलट पर सांकेतिक एक्शन !
हालांकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से पायलटको लेकर अभी तक तो ना कोई बयान आया है, ना ही किसी कार्रवाई का ऐलान किया गया है। लेकिन कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पायलट का नाम ना होना कांग्रेस हाईकमान की एक तरह से पायलट पर कार्रवाई की ही संकेत दे रहे हैं।
ये नेता स्टार प्रचारकों में शामिल
बता दें कि कर्नाटक चुनाव की इस लिस्ट में 40 नेता शामिल हैं। इसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, डीके शिवकुमार,शशि थरूर, पी, चिदंबरम, सुखविंदर सिंह सक्खू, पृथ्वीराज चव्हाण, सिद्धारमैया, डीके सुरेश जैसा नेता शामिल हैं।