Jaipur Bribery Case : जयपुर। सरकारी महकमों में पनपते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान एसीबी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। एसीबी की टीम ने बुधवार को अजमेर के बाद अब राजधानी जयपुर में एक और भ्रष्टाचारी पर शिकंजा कसा है। एसीबी ने जयपुर में कार्यालय प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल के उप मंडल अभियंता को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उपमंडल अभियंता मनीष चांदना परिवादी से बिलों के भुगतान करने की एवज में एक लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी एएसपी हिमांशु कुलदीप के निर्देश पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा किए गए कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान और कार्यों की मेजरमेंट-बुक भरने की एवज में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय प्रधान महाप्रबंधक का उप मंडल अभियंता मनीष चांदना एक लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
इसके बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एएसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए मनीष चांदना पुत्र गोपीचंद निवासी कल्याण कुंज, कालवाड़ रोड को परिवादी से 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
अजमेर में बाबू रिश्वत लेते ट्रैप
इधर, एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने बुधवार को अजमेर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की। एसीबी ने संभागीय आयुक्त के बाबू को 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि संभागीय आयुक्त के बाबू याकूब ने परिवादी की पेंडिंग विभागीय कार्रवाई पूरी करवाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 5 हजार रुपए बाबू पहले ही ले चुका था। डीआईजी समीर सिंह के निर्देश पर अजमेर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
ये खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में 20% चढ़ा इस केमिकल शेयर का भाव, लॉन्ग टर्म में बदली निवेशकों की किस्मत