Government Jobs: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Government Jobs: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने सरकारी नौकरी के बंपर पदों पर भर्ती जारी की है। बोर्ड ने नेट-2023, एसएमएस (टी-6) और एसटीओ (टी-6)…

Government Jobs: Opportunity for youth to do government job, apply before this date

Government Jobs: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने सरकारी नौकरी के बंपर पदों पर भर्ती जारी की है। बोर्ड ने नेट-2023, एसएमएस (टी-6) और एसटीओ (टी-6) के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके पास सरकारी नौकरी का अच्छा मौका आया है। ऐसे में एएसआरबी नेट एसएमएस एसटीओ परीक्षा में रुचि रख रहे केंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च 2023 से शुरू हो गई थी। वहीं 10 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अधिक समय नहीं है। भर्ती से जुड़ी आयु सीमा, आवेदन फीस संबंधित जानकारी नीचे दी गई है। 

खास तारीखें 

आवेदन शुरू होने की तारीख- 26 मार्च 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल 2023 शाम 5 बजे तक

आवेदन फीस देने की अंतिम तारीख- 10 अप्रैल 2023

परीक्षा तिथि- 26 से 30 अप्रैल 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले 

उम्र सीमा

ASRB NET SMS STO भर्ती के लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इस भर्ती नें नेट के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। वहीं एसएमएस और एसटीओ पोस्ट के लिए 10 अप्रैल 2023 को आधार माना जाएगा।

आवेदन फीस 

एसएमएस, एसटीओ पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फीस तय की गई है। इसके लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए कोई फीस निर्धारित नहीं है। लेकिन नेट के लिए सामान्य वर्ग को 1000, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 और एससी, एसटी और सभी महिलाओं को 250 रूपये फीस देनी होगी। वहीं फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से किया जा सकेगा।

(Also Read- UPPSC ने निकाली भर्ती, 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *