Government Jobs: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में पायलट के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो युवा पायलट बनने की इच्छा रखते हैं उनके लिए अच्छा मौका आया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के माध्यम से 125 खाली सीटें भरी जाएंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए उम्मीदवार का अविवाहित होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए उम्मीदवार को एकेडमी की वेबसाइट igrua.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। परीक्षा के लिए 8 मई 2023 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा 14 मई 2023 को होगी। परीक्षा के लिए पूरे देश में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार अपनी पसंद से सेंटर भरना चाहते हैं वे 3 परीक्षा केंद्र के लिए प्राथमिकताएं दे सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और एप्लीकेशन फीस
इस कोर्स के लिए ऑनलाइन एन्ट्रेंस टेस्ट देना होगा। इसके बाद पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू होगा। इसी के बाद एडमिशन मिलेगा। वहीं अप्लीकेशन फीस 12 हजार रुपये है। जबकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए एडमिशन निशुल्क है। बता दें कि परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी और 12वीं के स्तर के फिजिक्स और गणित के सवाल पूछे जाएंगे।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 158 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
इस भर्ती में रिजर्वेशन के सभी सरकारी नियम लागू होंगे।
इस कोर्स के बाद उम्मीदवार बीएससी-एविएशन की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन फॉर्म भरते समय डिटेल्स भरनी होगी।
बीएससी-एविएशन के लिए कुल 40 सीटें खाली है।
उम्मीदवार का इंटरमीडिएट में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश में कम से कम 50% होनी चाहिए।
17 से 28 वर्ष तक की उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं।
इस कोर्स की एडमिशन फीस 50 हजार रुपये है।
पूरे ट्रेनिंग कोर्स की फीस 45 लाख रुपये है।
फीस साल के भीतर 4 किश्तों में दे सकते हैं।
इसी के साथ वर्दी, नेविगेशन कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों के लिए 2 लाख रुपये का खर्च आएगा।
इसके अलावा बोर्डिंग और लॉन्जिंग के लिए कम से कम 15 हजार रुपये महीना का खर्च आएगा।
पायलट बनने के लिए एडमिशन फीस 50 हजार रुपये है। यह नॉन रिफंडेबल है। साथ ही दो लाख रुपये कमिटमेंट मनी जमा होगी, यह फीस में एडजस्ट की जा सकती है।