यूपी के उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने हाल ही में हुए अतीक अहमद और उमेश पाल वाले मामले में यूपी पुलिस के किए गए एनकाउंटर पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘गुंडो का इलाज पुलिस की गोली और डंडे, …क्यों कह रहे हैं हिंदू और मुसलमान। इसके साथ ही उन्होंने सपा के महासचिव राम गोपाल यादव के बयान पर भी कटाक्ष किया है।
अपराधी को सिर्फ अपराध के नजरिए से देखें
साक्षी महाराज ने कहा कि रामगोपाल यादव ने जो बयान दिया है वो हिंसा और आतंकवाद को बढ़ाता है। वे अपराधी को अतीक अहमद का बेटा क्यों कह रहे हैं। उसे हिंदू और मुसलमान क्यों कह रहे हैं? अपराधी सिर्फ अपराध के नजरिए से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजू पाल की हत्या की गई है या नहीं या फिर उमेश पाल की हत्या हुई है या नहीं, ये सब जांच का विषय है और जांच की जा रही है।
पढ़े लिखे नहीं है क्या रामगोपाल यादव
साक्षी महाराज ने कहा कि जिन्होंने हत्या की है उनका तो एनकाउंटर होना ही चाहिए। राम गोपाल यादव पढ़े लिखे इंसान हैं। उनको पता होना चाहिए कि अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे दंड मिलेगा ही। क्या वो ये चाहते हैं कि हत्यारों को दंड ना मिल और आप भाजपा से चाहते हैं कि वो हत्यारों के गले में माला डालेगी। वैसे ही जैसे उनकी सरकार के दौरान होता था।
राजू पाल की हत्या को लेकर दिया था बयान
बता दें कि प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड वाले मामले में रामगोपाल यादव ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अतीक के एक बेटे की एक-दो दिन में हत्या हो जाएगी। ये तो तय ही है, भाजपा के राज में ऐसा ही होता है। रामगोपाल के इस बयान के बाद से ही भाजपा के कई नेता लगातार बयान दे रहे हैं।