IND Vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथा मुकाबले का पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए है। पहले दिन स्टंप्स के बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा ने नाबाद (104) रनों की पारी के साथ 14वां टेस्ट शतक जड़ा है, जबकी कैमरून ग्रीन 49 रन पर नाबाद लौटे है। बता दें कि अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की और से पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, स्टीव स्मिथ 38 रन, मार्नस लाबुशेन 38 रन, मार्नल लाबुशेन 3 और ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए है। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए है, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli को इस महिला फैन ने सरेआम किया KISS, Anushka Sharma बोली- बस अब ये देखना बाकी रह गया था
उस्मान ख्वाजा ने नाबाद ठोका शतक
भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा है। उन्होंने 251 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौका की मदद से 104 रन की पारी खेली है। इसके अलावा कैमरून ग्रीन कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, स्टीव स्मिथ 38 रन, मार्नस लाबुशेन 3 और ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए।
WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीत जरूरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चौथा टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह मुकाबला जीतने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)के फाइनल में पहुंच जायेगा। लेकिन ड्रॉ की स्थिति में भारत को न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के रिजेल्ट का इंतजार करना होगा। यदि श्रीलंका 2-0 से न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हरा देती है। यदि आखिरी टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो जीत लेगी, लेकिन डब्लूटीसी के फाइनल के लिए उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका टेस्ट सीरीज के परिणामों का इंतजार करना ही होगा।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।