अमेरिका में बर्फीले तूफान ने तबाही के जो मंजर छोड़े हैं उसे देखकर हर कोई कांप उठता है। आलम यह है कि बर्फ के बीच फंसी गाड़ियों में जमे हुए शव मिल रहे हैं। जिसे देख-सुन कर हर कोई हैरान हो रहा है। अमेरिका के लोग इन दिनों बिना बिजली के जीवन गुजार रहे हैं। चारों तरफ सिर्फ सफेद बर्फ के पहाड़ दिखाई दे रहे हैं, यहां तक कि रोज चलने वाली सड़कें भी इन दिनों वीरान पड़ी हैं। जिससे उन पर जमी बर्फ पिघल भी नहीं रही। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड और बर्फ जमने के जलते बिजली संयंत्र चालू नहीं हो पा रहे हैं। बगैर बिजली की लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
अमेरिका में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की गई है। इसकी जद में करीब 6 करोड़ लोग आ रहे हैं। प्रशासन ने स्थानीय बिजली कंपनियों को बिजली कटौती जारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
भीषण बर्फबारी के चलते अमेरिका के कई राज्यों के राजमार्ग, रेलमार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं। इसलिए लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक यहां के न्यूयॉर्क का बफेलो, फ्लोरिडा का मियामी, थंपा, ऑरलेंडो, वेस्ट पाम सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं।
एक तरफ तो बर्फीले तूफान से पूरा अमेरिका बर्फ से ढक गया है तो दूसरी तरफ इस सफेद रंग के कई खूबसूरत नजारे नजर आ रहे हैं।
इस बर्फीले तूफान के बाद हालात यह हो गए हैं कि सड़कों पर फंसी कारें जस की तस पड़ी हुई हैं, इन्हें निकालने में कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। इन कारों में फंसे रहने से लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिससे उनके शव तक जम गए हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में बर्फीले तूफान ने बरपाया कहर, अब तक 60 लोगों की गई जान