नए डीजीपी उमेश मिश्रा के आते ही पुलिस महकमें में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। रविवार देर रात 93 CI की तबादले कर दिए। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने देर रात ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया व तबादलों की सूची जारी की। बड़ी बात यह है कि इनमें 7 SHO को लाइन हाजिर किया गया है व 45 पुलिस कर्मियों को दूसरे थानों में लगाया गया है।
जिनके तबादले हुए हैं उनमें से दिलीप सिंह को सीएसटी पन्नालाल जांगिड़, राधारमण गुप्ता, को आयुक्तालय, जयपुर, मोहम्मद शफीक खान को डीएसटी जयपुर उत्तर, सुरेंद्र सिंह जाट को डीएसटी जयपुर दक्षिण, विष्णु कुमार खत्री को डीएसटी जयपुर दक्षिण, गयासुद्दीन गुलामुद्दीन को डीएसटी जयपुर पश्चिम, विक्रम सिंह को अपराध शाखा, आयुक्तालय जयपुर, ओमप्रकाश मातवा अपराध शाखा आयुक्तालय जयपुर, सपना पूनियाँ को अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, मनीष गुप्ता को अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, पूरणमल यादव को स्टाफ ऑफिसर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर (प्रथम), रोहित चावला को स्टाफ ऑफिसर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर (द्वितीय), हरि प्रसाद सैनी को अपराध सहायक (मुख्यालय), आयुक्तालय जयपुर, राजेन्द्र जांगिड को संचित निरीक्षक (प्रथम) रिजर्व पुलिस लाईन, कविता पूनियाँ को संचित निरीक्षक (द्वितीय) रिजर्व पुलिस लाईन लगाया गय़ा है।
आलोक पूनिया को संचित निरीक्षक (तृतीय) रिजर्व पुलिस लाईन में, चंद्र प्रकाश को थानाधिकारी विशेष अपराध एवं साईबर थाना, आयुक्तालय जयपुर, रामफूल मीणा थानाधिकारी सुभाष चौक, जयपुर उत्तर, लखन सिंह खटाणा को थानाधिकारी रामगंज, जयपुर उत्तर, भगवान सहाय मीणा को थानाधिकारी गलता गेट, जयपुर उत्तर में तैनात किया गया है।
, नंदलाल जाट को थानाधिकारी आमेर, जयपुर उत्तर, राजवीर सिंह को थानाधिकारी ब्रह्मपुरी, जयपुर उत्तर, ओमप्रकाश विश्नोई को थानाधिकारी कोतवाली, जयपुर उत्तर, विनोद कुमार वर्मा को थानाधिकारी संजय सर्किल, शैफाली साँखला को थानाधिकारी महिला थाना, जयपुर उत्तर, गुलजारी लाल को मानव तस्करी विरोधी इकाई, जयपुर उत्तर, प्रीति बेनीवाल को एसआईयूसीएडब्लू जयपुर पश्चिम, रणवीर सिंह को साईबर अपराध अनुसंधान इकाई, जयपुर दक्षिण में तैनाती मिली है।