केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी जयपुर पहुंच गए हैं। यहां से वे होटल मैरिएट की ओर रवाना हो गए। जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक मेयर शीलधाभाई ने प्रह्लाद जोशी का स्वागत किया। होटल मैरिएट में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम और कोल इंडिया लिमिटेड के बीच सोलर परियोजना के लिए एमओयू साइन होगा। इस दौरान राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी उपस्तिथ रहेंगे। बता दें कि, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम और कोल इंडिया लिमिटेड के बीच 1190 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना स्थापित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
1190 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना की होगी स्थापना
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.के.शर्मा ने बताया कि, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के थर्मल, हाइडल और गैस आधारित विद्युत गृहों द्वारा बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें कोयले पर आधारित 23 थर्मल इकाइयों से 7580 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा है। इन इकाइयों को कोयले की आपूर्ति कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न खदानों से पिछले 40 वर्षों से की जा रही है। वर्तमान में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम बीकानेर जिले के पूगल तहसील में 2000 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित कर रहा है जिसमें से 1190 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना को कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जायेगा।