कल करौली के सपोटरा उपखंड के मेदुपुरा गांव में मिट्टी का टीला ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे। इसे लेकर आज पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा गांव मेदपुरा पहुंचे। उन्होंने मृतकों के उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। वह हर वक्त पीड़ितों के साथ खड़ी है। मंत्री रमेश चंद मीणा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया। रमेश मीणा के कहने पर सपोटरा के सरपंच संघ ने भी पीड़ित परिवारों को 6 लाख 81 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा जिला प्रमुख करौली, प्रधान करौली और कई जनप्रतिनिधियों ने भी 1 लाख 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।
मंत्री रमेश मीणा ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए टूटी हुई पुलिया निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया और नरेगा योजनाओं के जरिए गांव के विकास के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। बता दें कल करौली में हुए इस दुखद हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने भी दुख जताया था।
यह भी पढ़ें- ACB ने VDO को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार