Jaipur : मंत्रालयिक कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर राजधानी जयपुर में आगामी 11 नवम्बर को रैली का आयोजन कर सरकार का ध्यान दिलाया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की ओर से संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है। संघर्ष समिति की ओर से बताया गया कि पहली बार मंत्रालयिक (अधीनस्थ) कर्मचारियों की ओर से एक स्वर में सचिवालय कैडर के समान पद, वेतनमान और पदोन्नति सहित 9 मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन दिया गया है।
इसी मांग को लेकर प्रदेश भर के मंत्रालयिक कर्मचारी 11 नवम्बर को राजधानी में जुटेंगे। समिति में पूर्व नेता महेन्द्रसिंह धायल भी शामिल हैं। साथ ही राजेश गोयल और गजेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है। समिति के सदस्य अभी तक प्रदेश के 25 जिलों का दौरा कर चुके हैं। जहां इन्हें कर्मचारियों का समर्थन भी मिल रहा है।