Student Union Election Result : प्रदेश के 15 में से 10 विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनावों के नतीजे आ गए हैं। इनमें से 4 पर ABVP ने कब्जा जमाया है। बाकी 6 पर निर्दलीय समेत SFI काबिज हुईं । लेकिन सबस हैरानी की बात यह है कि NSUI का खाता तक नहीं खुला। ABVP के अध्यक्ष पद की जीत वाले संस्थानों में भरतपुर (Bhartpur) का महाराजा सूरजमल बृज विवि, राजस्थान संस्कृत विव, एमसीडी विवि, बांसवाडा (Banswara) के गोविंद गुरू जनजातीय विवि, बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
वहीं सीकर की शेखावटी विश्वविद्यालय (Shekhawati University) में SFI का अध्यक्ष तो अलवर के मत्स्य विवि और कोटा विवि में निर्दलीय को जीत मिली है। लेकिन बाकी के लिए अभी मतगणना जारी है। प्रत्याशियों के साथ मतदाताओं के मन में भी नतीजों को लेकर उत्साह और बेचैनी है। हम आपको यहां अब तक आए परिणामों की जानकारी दे रहे हैं।
ये रही विजेताओं की लिस्ट
महारानी कॉलेज
अध्यक्ष के रूप में मानसी, उपाध्यक्ष कपिशा, महासचिव ज्योति राठौड़, संयुक्त सचिव शहनाज बानो
महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष संदीप गुर्जर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, महासचिव सार्थक, संयुक्त सचिव
राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष लक्ष्यराज, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, महासचिव राहुल मीणा, संयुक्त सचिव रोहित चौधरी
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज
अध्यक्ष अभय चौधरी, महासचिव के पद पर अंकित जिंदल, उपाध्यक्ष मनजीत चौहान, संयुक्त सचिव तनु जिंदल ने जीत हासिल की है।
कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष आदित्य शर्मा, उपाध्यक्ष आशीष महावर, महासचिव विशेष चंदोलिया, संयुक्त सचिव विजय शर्मा
अजमेर
अजमेर (Ajmer) के राजकीय कन्या महाविद्यालय का नतीजा आ गया है। यहां NSUI को जीत मिली है। अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अंजली मीणा विजयी हुई हैं। साथ ही उपाध्यक्ष सलाक्षी भाट ने सफलता दर्ज की है। इसके अलावा ABVP से महासचिव पद के लिए सीमा मेघवंशी को जीत मिली है। साथ ही संयुक्त सचिव के पद पर ABVP की ही विशाखा जीत गई है।
उदयपुर
उदयपुर (Udaipur) की सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान औऱ मानविकी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह राठौर जीते। उपाध्यक्ष पद पर रोहित राजपुरोहित, औऱ महासचिव पद पर संयुक्त सचिव पद पर राजरानी जोशी ने जीत दर्ज की है।
नागौर
मंगलाना के राजकीय महाविद्यालय से NSUI का पूरा पैनल जीत गया है। अध्यक्ष पद पर विनोद चौहान, उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र डारा, महासचिव पद पर संजय बंजारा, संयुक्त सचिव पद पर तरुणा माली ने जीत दर्ज की है