देश में सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब मोबाइल खरीदने के लिए दो लाख रुपए देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएनबी प्रबंधन ने संशोधित कर्मचारी कल्याण लाभ मानदंड़ों के अनुसार यह आर्थिक सहायता देने निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि बैंक बोर्ड के अनुसार तय किए गए नए संशोधित मानदंड एक अप्रैल, 2022 से लागू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा! 4% ब्याज पर लें 3,00,000 रुपए का लोन
सूत्रों के अनुसार पीएमबी के टॉप प्रबंधन अधिकारियों (जिसमें प्रबंध निदेशक (MD) और कार्यकारी निदेशक भी शामिल हैं) को हर वर्ष स्मार्टफोन खरीदने के लिए दो लाख दिए जाएंगे। वर्तमान में बैंक के टॉप प्रबंधन में एमडी, सीईओ तथा उनकी सहायता के लिए चार कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं। इन सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्राईवेट नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेंशन और PF को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
बोर्ड द्वारा संशोधित किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार CGM और GM स्तर के अधिकारियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्हें इस मद में क्रमशः 50,000 रुपए तथा 40,000 रुपए सालाना दिए जाएंगे। हालांकि इस संबंध में अभी बैंक द्वारा आधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।