वर्तमान में मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपए से कम है लेकिन उनके फीचर्स महंगे iPhones तक को टक्कर देते हैं। ऐसे ही एक फोन Redmi 9 Activ के बारे में हम यहां बता रहे हैं, यह मोबाइल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। जानिए Redmi 9 Activ के बारे में विस्तार से
ये हैं Redmi 9 Activ के फीचर्स
यह फोन दो वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन में 6.53 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल का है।। यह स्मार्टफोन Octa-Core Mediatek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक बार फुल चार्ज पर यह बैटरी लगातार 35 घंटों तक काम कर सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या आपका मौजूदा स्मार्टफोन करेगा 5G Service को सपोर्ट, 2 मिनट में ऐसे करें चेक
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/2.2 लेंस वाला 13MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा है और दूसरा कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर है। शानदार सेल्फी लेने के लिए Redmi 9 Activ में 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन से 1920×1080 की HD रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
साथ में मिलेंगे ये फीचर्स
Redmi 9 Activ में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट, Infrared (IR) ब्लास्टर और 3.5mm हैडफोन जैक भी जोड़े गए हैं। इनके अलावा फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वाले धांसू Nothing Phone 1 की आज से सेल शुरू, ये हैं फीचर्स और कीमत
क्या है Redmi 9 Activ की कीमत
इस शानदार स्मार्टफोन के 6GB, 128GB वेरिएंट की कीमत Amazon पर 10,499 रुपए तथा 4GB, 64GB वेरिएंट की कीमत 8,749 रुपए रखी गई है। इनके साथ ही कई अन्य आकर्षक ऑफर भी मिल रहे हैं। यदि आप SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 1500 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इस तरह इस ऑफर के तहत आप 6GB, 128GB वेरिएंट वाले मॉडल को सिर्फ 9,000 रुपए में खरीद सकते हैं। यदि आप इस स्मार्टफोन को किश्तों पर खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 415.44 रुपए मासिक की EMI पर भी खरीद सकते हैं।