Education News: REET 2024 पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 27 फरवरी को होगी परीक्षा

REET 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट कराने की एक फिर से अनुमति मिल गई है. इसके साथ बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद…

images 5 3 | Sach Bedhadak

REET 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट कराने की एक फिर से अनुमति मिल गई है. इसके साथ बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद रीट का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. नोटिफिकेश के मुताबिक, रीट 2025 की परीक्षा 27 फरवरी को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी तक चलेगी. ऐसा पहली होगा, जब रीट की परीक्षा में 5 ऑप्शन मिलेंगे. 

15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हो सकते परीक्षा में शामिल

बोर्ड के अनुसार, इस बार 15 लाख से ज्यादा बीएसटीसी और बीएड धारक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी और परीक्षा आयोजन के लिए अनुमति दे दी गई. रीट परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन ने पहले ही संपूर्ण तैयारी कर ली थी.

इस बार परीक्षा में होंगे 5 ऑप्शन

जानकारी के मुताबिक इस बार रीट एग्जाम में पेपर 150 अंकों का होगा और परीक्षार्थियों को ढाई घंटे का समय मिलेगा. ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा के पाठ्यक्रम में दो भाषा, बाल विकास, शिक्षण विधियां, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं. बताते चलें कि परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा. यदि परीक्षार्थी पांचवा विकल्प नहीं भरता है, तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा. यह व्यवस्था परीक्षा में धांधली रोकने के लिए की गई है.