Weather Update: दिसंबर के करीब आने के साथ ही राजस्थान में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. लोग ठंड से बचने के लिए कंबल और रजाई का सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा, कई जगहों पर सिगड़ी भी लोगों को ठंड से राहत दिला रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 25 नवंबर, सोमवार को मौसम शुष्क रह सकता है.
बीते दिन मौसम का तापमान
भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि करौली में 9.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस और डबोक में भी 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा, जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गंगानगर में 13.3 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 14.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार नवंबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.