SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने 10 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को दी जमानत, 9 की याचिका की खारिज

SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर खंडपीठ ने राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 10 ट्रेनी एसआई…

images 2 2 | Sach Bedhadak

SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर खंडपीठ ने राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 10 ट्रेनी एसआई को जमानत दे दी. जबकि, 9 आरोपियों की अपील खारिज कर दी है. दरअसल आपको बता दे की 19 आरोपियों ने याचिका लगाई थी लेकिन हाई कोर्ट की कंप्लीट ने 9 आरोपी की याचिका को खारिज कर दिया.

इन आरोपियों की हुई जमानत

राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर खंडपीठ ने 10 ट्रेनी SI को जमानत दे दी जिनमें करणपाल, एकता, मनोहर, सुरेंद्र, रोहिताश्व, प्रेमसुखी, अभिषेक, राजेश्वरी, प्रवीण और नीरज कुमार यादव का नाम शामिल है.

50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई हो चुके गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 से ज्यादा चयनित ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. साथ पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों भी किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि अब भी कई ट्रेनी SI SOG के रडार पर है. जिन्हें जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. साथ ही SOG ने कहा कि आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी है.