SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान हाई कोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश, ट्रेनिंग कर रहे हैं SI की पोस्टिंग पर लगाई रोक

SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान में SI भर्ती पेपर लीक के मामले को लेकर लंबे समय से कार्रवाई चल रही है, तो एक तरफ…

images 2 2 | Sach Bedhadak

SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान में SI भर्ती पेपर लीक के मामले को लेकर लंबे समय से कार्रवाई चल रही है, तो एक तरफ तो SI भर्ती को रद्द करवाने की मांग उठ रही है, तो वहीं दूसरी ओर ट्रेनिंग कर रहे SI लोगों के परिजन भर्ती को यथावत करने के लिए धरना प्रदर्शन और सरकार को ज्ञापन लिख रहे हैं. लेकिन सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. यानी अंतिम फैसला आने तक ट्रेनिंग ले रहे SI की पासिंग आउट परेड नहीं हो पाएगी. न ही उन्हें फील्ड पोस्टिंग दी जाएगी.

हाईकोर्ट ने दिया नोटिस

राजस्थान हाई कोर्ट ने SI भर्ती को यथावत रखने के लिए गृह विभाग के प्रधान सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव, डीजीपी, एसओजी के एडीजी समेत अन्य को शॉर्ट नोटिस दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.

50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई हो चुके गिरफ्तार

उल्लेखनीय हो कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 से ज्यादा चयनित ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. साथ पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों भी किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि अब भी कई ट्रेनी SI SOG के रडार पर है. जिन्हें जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. साथ ही SOG ने कहा कि आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी है.

आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

सरकार को भर्ती रद्द करनी चाहिए. इस मामले में अब तक 50 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार किए जा चुके हैं.  20 आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस पर भी जल्द फैसला आ सकता है. पिछले दिनों निचली अदालत ने रामू राम राईका की जमानत याचिका खारिज की थी. एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 20 आरोपियों के खिलाफ 29 अक्टूबर को चार्जशीट पेश की थी. चार्जशीट में एसओजी ने बड़े खुलासे किए हैं.