Rajasthan By-Election: मदन राठौड़ ने विपक्ष पर साधा निशाना, डूंगरपुर के 50 से अधिक नेता हुए भाजपा में शामिल

Rajasthan News: राजस्थान में चुनाव हो या उपचुनाव दोनों से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहती है, तो वहीं दिग्गज नेताओं के दल बदल करने का…

images 7 6 | Sach Bedhadak

Rajasthan News: राजस्थान में चुनाव हो या उपचुनाव दोनों से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहती है, तो वहीं दिग्गज नेताओं के दल बदल करने का सिलसिला भी लगातार जारी रहता है इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपने एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पहुंचे, जहां पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर की चर्चा

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ धुवेड गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शक्ति केंद्र की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की. साथ ही प्रत्येक बूथ पर जाकर जनता को भाजपा के समर्थन में वोट करवाने का आह्वान किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड चौरासी विधानसभा क्षेत्र के दरियाटी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के सम्मेलन में भाग लिया. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, भाजपा नेता महेंद्रजित सिंह मालविया, अनीता कटारा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के मामले में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए और जमानत पर चल रहे है वे जनता को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे है. ऐसे लोगों की पार्टी से दूर रहना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विखंडन और विद्रोह चल रहा है. कांग्रेस के नेता केवल कोरी बयानबाजी कर रहे है. इस मौके पर उन्होंने बीएपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएपी के नेताओं ने आदिवासी समाज को गुमराह का काम किया और खुद का विकास किया है.

कांग्रेस और बाप पार्टी के नेता हुए भाजपा में शामिल

उन्होंने इस मौके पर चौरासी सहित प्रदेश की सभी 7 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. इधर सम्मलेन में कांग्रेस व बीएपी छोड़कर 51 लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की.