Dengue Virus: राजस्थान में डेंगू का प्रकोप, जयपुर और अलवर में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले, डेंगू से जयपुर में एक और युवक की मौत

Dengue Virus News: राजस्थान में बारिश के बाद जयपुर कोटा अलवर सहित लगभग सभी राज्यों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिनमें सबसे…

images 7 4 | Sach Bedhadak

Dengue Virus News: राजस्थान में बारिश के बाद जयपुर कोटा अलवर सहित लगभग सभी राज्यों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिनमें सबसे ज्यादा जयपुर और अलवर में डेंगू के केस देखे जा रहे हैं दरअसल, अलवर में डेंगू का लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हालात ये हैं कि 20 दिन के अंदर अलवर में डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले पिछले महीने में 14 अक्टूबर को डेंगू के एक मरीज की मौत हुई थी.

रविवार को अलवर निवासी की मौत

दरअसल, जिले में मौसमी बीमारियों से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें डेंगू के बढ़ते केस को लेकर लोग काफी चिंतित हैं. रविवार को अलवर निवासी डेंगू से पीड़ित युवक की मौत हो गई. जिले के मंगल विहार निवासी अतुल कुमार माथुर कई दिनों से बीमार चल रहे थे, इसके बाद जांच के दौरान डेंगू पॉजिटिव पाए गए. उनका इलाज जयपुर में चल रहा था. इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई.

एक हफ्ते में डेंगू के 27 केस

अगर बीते सात दिन की बात करें तो डेंगू के कुल 27 केस सामने आए हैं. एक हफ्ते के अंदर इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. लगातार बढ़ते केस के बावजूद मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम का फॉगिंग अभियान कागजों में ही चल रहा है. इससे मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

डेंगू के लक्षण और उपचार

डेंगू के लक्षण अचानक तेज बुखार से शुरू होते हैं. यह बुखार गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द के साथ आता है. इसके अलावा, थकान, जी मिचलाना, उल्टी, दस्त और त्वचा पर लाल चकत्ते दिखना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. हल्के रक्तस्राव जैसे नाक और मसूड़ों से खून आना भी डेंगू के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं. यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार है, तो उसे तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर सामान्यतः प्लेटलेट्स की संख्या की जांच करते हैं, क्योंकि डेंगू में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती है. अगर समय रहते उपचार नहीं लिया जाता, तो स्थिति गंभीर हो सकती है.

डेंगू से बचाव के तरीके

डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि मच्छरों के काटने से खुद को सुरक्षित रखा जाए. इसके लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और घर के आसपास साफ पानी जमा न होने दें. रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देते हैं, जिससे उनका प्रजनन होता है. घर से बाहर जाते समय पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें. यदि आपको डेंगू के लक्षण महसूस होते हैं, तो जल्द से जल्द चिकित्सकीय परामर्श लें. इस मौसम में तेज बुखार को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.