Diwali 2024: राजस्थान में दिवाली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अधिकांश जगहों पर 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार पारंपरिक उल्लास से मनाया गया और मां लक्ष्मी की पूजा की गई लेकिन अधिकांश जगहों पर दीपावली का पूजन 1 नवंबर यानि आज भी किया जाएगा.
सरकार ने किया राजकीय अवकाश घोषित
1 नवंबर की दिवाली का उत्साह मनाने के लिए राजस्थान सरकार ने राजकीय अवकाश घोषित किया है ऐसे में अब शुक्रवार को भी दिवाली का उत्साह है मनाया जाएगा यदि आपके भी 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी तो जाने शुभ मुहूर्त.
1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुर्हूत
दिवाकाल का श्रेष्ठ चौघड़ियाचर
लाभ अमृत का चौघड़िया प्रातः 6:40 से प्रातः 10:47 तक अभिजीत प्रातः 11:46 से दोपहर 12:34 तक शुभ का चौघड़िया दोपहर 12:10 से दोपहर 01:33 तकचर का चौघड़िया शाम 04:17 से शाम 05:40 तक
रात्रि का श्रेष्ठ चौघड़िया
लाभ का चौघड़िया रात्रि 08:57 से रात्रि 10:34 तकशुभ-अमृत-चर का चौघड़िया मध्यरात्रि 12:10 से अंतरात्रि 05:02 तक
सर्वश्रेष्ठ समय
प्रदोष काल ( लग्न ) – शाम 05:40 – रात्रि 08:16 तकइसके अतिरिक्त शाम 06:41 से शाम 06:53 (इसमें प्रदोष काल, स्थिर वृष लग्र एवं कुम्भ का नवमांश रहेेगा) तक रहेगा.वृष काल ( लग्न ) – सायं 06:31 – रात्रि 08:28 तकसिंह काल ( लग्न ) – मध्यरात्रि 01:01 – अन्तरात्रि 03:17 तक रहेगा.