Weather Update: दिवाली का त्योहार आने के साथ ही राजस्थान में गुलाबी सर्दी का एहसास थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है. ज्यादातर जिलों में अच्छी खासी ठंड महसूस की जा रही है. राजस्थान के कई हिस्सों में तो तापमान 15 डिग्री से नीचे चल रहा है. बीते कुछ दिनों से मरुधरा का मौसम साफ है.
दिवाली बाद दिखेगा ठंड का असर
मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद नवंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है. कुछ जिलों में धूप खिल रही है, जिसके चलते लोगों को हल्की-फुल्की गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन सुबह शाम के समय यही हवाएं लोगों को ठंड महसूस करवा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा. कहीं पर भी बादल छाने या बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं. वहीं, दिवाली की दूसरी रात पर आज हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.