Election News: भारतीय आदिवासी पार्टी ने झारखंड में उतारे 9 उम्मीदवार, पहली बार लड़ेगी झारखंड में चुनाव

Election News: देश और प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीनदवारों की घोषणा कर रही है.…

images 18 | Sach Bedhadak

Election News: देश और प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीनदवारों की घोषणा कर रही है. वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ चुकी भारत आदिवासी पार्टी ने अब झारखंड से भी विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

9 उम्मीदवार का ऐलान

भारत आदिवासी पार्टी ने चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने यह निर्णय हाल ही में लिया, जब बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के दिग्गज नेता राजकुमार रोत झारखंड का दौरा करके वापस लौटे. भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, भारत आदिवासी पार्टी ने झारखंड राज्य कमेटी की ओर से अनुमोदित और केंद्रीय एकीकरण समिति के निर्देशन के बाद 9 प्रत्याशियों की घोषणा की है.

इन विधानसभा पर हुई उम्मीदवारों की घोषणा

इसके तहत भारत आदिवासी पार्टी ने तमाड़, पोटका, हटिया, मनोहरपुर, जुगसलाई, घाटशीला, जमशेदपुर पूर्व, खिजरी और मांडर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है