Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा में अभी तक के रुझानों के साथ ही बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी करती दिख रही है। पार्टी राज्य की 90 में से 48 सीटों पर अभी आगे चल रही है। वहीं, शुरुआती बढ़त के बाद कांग्रेस अब सिर्फ 37 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नायब सैनी को फोन कर बधाई दी है।
एग्जिट पोल से उत्साहित थी कांग्रेस
एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस 10 साल बाद राज्य में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त थी। हालांकि, असल नतीजे इसके बिल्कुल उलट हैं। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर उन्हें चुनाव नतीजों की जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला कड़ा मुकाबला था।