Weather Update Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर गहरा अवदाब बना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब बना हुआ है जिससे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आज बार कल कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी कुछ घंटे के लिए भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कुछ स्थानों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना. इसके अलावा अलवर, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों येलो अलर्ट जारी किया अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के अनुसार इन जिलों में में कहीं-कही बूँदाबाँदी/ हल्की वर्षा होने की संभावना है.