Politics News: राजस्थान में अब सात सीटों पर होंगे उपचुनाव, जुबेर खान के निधन के बाद से रामगढ़ की सीट खाली

Politics News: राजस्थान में अब 6 नहीं 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होगा. लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 5 विधायकों के चुनाव जीतने के कारण…

images 2 1 | Sach Bedhadak

Politics News: राजस्थान में अब 6 नहीं 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होगा. लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 5 विधायकों के चुनाव जीतने के कारण पांच सीटें खाली हुई थी, जिसके बाद एक सीट पर भाजपा के विधायक का निधन हो गया था, अब प्रदेश की एक सीट पर कांग्रेस विधायक के इंतकाल के बाद उपचुनाव में सीटों की संख्या बढ़कर 6 से 7 हो गई है. दरअसल शनिवार को अलवर जिले की रामगढ़ विधान सभा सीट के कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो गया. जुबेर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जुबेन के निधन के कारण प्रदेश में एक और विधानसभा सीट रिक्त हो गई.

राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं. झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं. चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं. खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं. सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है. रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.

भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक का हुआ निधन

दरअसल लोकसभा चुनाव में राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों से चयनित विधायकों ने लोकसभा का चुनाव जीत विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद पांच विधानसभा सीटे खाली हो गई, लेकिन उसके बाद भाजपा के सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा और कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा सीट विधायक जुबेर खान के निधन हो जाने के बाद राजस्थान में अब 7 सीटे खाली हो गई जिसके अब उप चुनाव होंगे.