Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) सरकार पूर्ववर्ती सरकार में हुए कामकाजों की समीक्षा में जुटी है। एक तरफ गहलोत राज में 17 नई जिलों की घोषणा की गई थी उसका रिव्यू चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्ववर्ती सरकार के दौरान खोले गए 303 कॉलेजों की समीक्षा करने के आदेश जारी किए हैं, जिसकी कमेटी बनते ही राजनीति शुरू हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रदेश की सरकार पर इन कॉलेजों को बंद करने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जनता के सामने इन कॉलेजों को खोलने का बखान कर रहे हैं। इस मामले में गहलोत सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) पर पलटवार किया है।
यह खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार गलत पट्टे करेगी निरस्त, गहलोत सरकार में हुए कामों का होगा रिव्यू
250 कॉलेजों का निर्माण कार्य जारी
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘अभी तक हम सबने सुना था कि सरकार का काम शिक्षा के नए संस्थान जैसे स्कूल और कॉलेज खोलकर विद्यार्थियों को उनके घर के पास ही शिक्षा उपलब्ध करवाना है। परंतु राजस्थान की भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए कॉलेजों को बंद करने जा रही है। मीडिया में भाजपा सरकार द्वारा तर्क दिए जा हरे हैं कि कुछ कॉलेजों की इमारतें अभी तैयार नहीं हैं। हमारी सरकार ने 303 कॉलेज खोले, जिनमें से करीब 250 कॉलेजों की इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है। यह तो कॉमन सेंस की बात कि कॉलेज की घोषणा होने के बाद ही इमारत बनेगी।’
रोजगार के साथ लड़कियों को शिक्षा
गहलोत ने आगे लिखा, ‘हमारी सरकार के दौरान कोविड से करीब 2 साल निर्माण कार्य ही अटके रहे। इन कॉलेजों में पढ़ाने के लिए RPSC के माध्यम से 2000 से अधिक सहायक प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। अस्थायी तौर पर विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फेकल्टी लगाकर पढ़ाई करवाई जा रही थी। गांवों के पास नए कॉलेज खोलने का नतीजा था कि राजस्थान में पहली बार कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक हो गई थी और ड्राप आउट रेट कम हुआ था।’
‘मोदी ने दी थी गारंटी, कोई योजना नहीं होगी बंद’
गहलोत ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान गांरटी दी थी कि पूर्ववर्ती सरकार की किसी भी योजना को बंद या कमजोर नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में पता नहीं ऐसे कौन लोग हैं जो छवि खराब करने के लिए ऐसे फैसले कर रहे हैं, जिससे ये संदेश जाए कि राजस्थान की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी की हवा निकाल रही है और जनता का अहित करने वाले फैसले कर रही है।’
यह खबर भी पढ़ें:-गहलोत राज में बने 17 नए जिलों पर संकट, भजनलाल सरकार कराएगी रिव्यू, कमेटी गठित
बैरवा ने किया पलटवार
गहलोत द्वारा भजनलाल सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने जितने भी निर्णय लिए हैं, उन्होंने समीक्षा और व्यवस्था के लिए हैं। बिना कोई योजना के शिक्षा विभाग में कॉलेज खोले और आज स्थिति यह कि उन कॉलेजों में बच्चे नहीं हैं। इन लोगों ने सरकार को रिपीट कराने के लिए यह काम किए हैं। हम पूर्ववर्ती सरकार के इन फैसलों की समीक्षा करके इस पर काम करेंगे।