IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। बेंगलुरु ने गुरुवार यानी 9 मई को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रनों से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे है, जिन्होंने 7 चौके और 6 छक्को की मदद से 47 गेंदों पर 92 रन बनाए है। बेंगलुरु ने इस जीत के साथ ही अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है।
यह खबर भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025 : PAK नहीं जायेगी टीम इंडिया? BCCI ने दिया दो टूक जवाब
हालांकि देखा जाए तो आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बहुत मुश्किल है। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के 12 मुकाबलों में 10 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। हालांकि अच्छी बात यह है कि उसका नेट-रनरेट अब प्लस (0.217) में है। आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुकाबला खेलने हैं। अगर आरसीबी अपने बाकी दोनों मैच जीत जाती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है। आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
इस गणित से RCB पहुच सकती है प्लेऑफ
(1) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के खिलाफ हार मिले।
(2) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PKBS) के खिलाफ हार मिले।
(3) वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हार मिले।
(4) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराए, मगर मुंबई इंडियंस से हार जाए। आरसीबी की टीम का यह समीकरण फिट बैठता है तो बेंगलुरु के पास तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास चौथे स्थान पर रहकर क्वालिफाई करने को शानदार मौका है।
यह समीकरण सही बैठे तो चौथे स्थान पर रहकर करेगी क्वालिफाई
(1) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने बाकी दोनों मैच जीतने जरूरी है। इसके साथ ही आरसीबी का फाइनल में पहुंचना किस्मत भरोसे है। अगर SRH और CSK दोनों ही टीमें 16-16 अंकों तक पहुंच गई तो आरसीबी की संभावनाएं खत्म हो जायेगी। क्योंकि वह 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स में से कोई एक टीम 16 या 18 अंकों तक पहुंचती हैं और दूसरी टीम 14 अंकों के साथ समाप्त होती है तो आरसीबी की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
आईपीएल 2024 के बाकी मैचों का शेड्यूल
10 मई गुजरात vs चेन्न्ई /अहमदाबाद
11 मई कोलकाता vs मुंबई /कोलकाता
12 मई चेन्न्ई vs राजस्थान /चेन्नई
12 मई आरसीबी vs दिल्ली /बेंगलुरु
13 मई गुजरात vs कोलकाता /अहमदाबाद
14 मई दिल्ली vs गुजरात /दिल्ली
15 मई राजस्थान vs पंजाब /गुवाहाटी
16 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात /हैदराबाद
17 मई मुंबई इंडियंस vs गुजरात /मुंबई
18 मई आरसीबी vs चेन्नई /बेंगलुरु
19 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स /हैदराबाद
19 मई राजस्थान vs केकेआर /गुवाहाटी
21 मई क्वालिफायर-1 /अहमदाबाद
22 मई एलिमिनेटर /अहमदाबाद
24 मई क्वालिफायर-2 /चेन्नई
26 मई फाइनल /चेन्नई