MI vs RCB : आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से पटखनी दी है। इस जीत के बाद मुंबई के फैंस के चेहरे खिल उठे। आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियंस (MI) के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा-ईशान किशन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की, जिसके बाद 15.3 ओवर में जीत प्राप्त कर ली। इस बीच मुंबई की और से सलामी बल्लेबाज से लेकर नीचे आने वाले खिलाड़ियों ने भी सबका दिल जीता।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2024 : MI ने फिर दौहराया इतिहास, 4 बार किया वो कारनामा, जो आजतक कोई भी टीम नहीं कर पाई
रीस टॉपले ने हवां में उड़ पकड़ा रोहित शर्मा को कैच
आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने रोहित शर्मा को अद्भुत कैच पकड़कर सबको चौका दिया है। इस अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि उस वक्त रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 38 रन बना लिए थे। 9वां ओवर विल जैक्स फेंक रहे थे। इस ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा लैग साइड में उठाकर बाउंड्री लाइन की तरफ गेंद पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उस तरफ टॉपले हवां में उड़कर कैच लपक लिया।
WHAT A CATCH!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Reece Topley takes a blinder to dismiss Rohit Sharma.
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema ????????#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/wBAiSbBCoW
इस तरह रोहित शर्मा 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने इस शॉट को खेलने के लिए काफी अच्छा प्रयास किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां खड़े फील्डर अनहोनी को होनी में बदल देगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां खड़े फील्डर ने हवां में गेंद पकड़ ली। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा बनाए गए 196 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली। मंबई के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके लगाए। पूर्व केप्टन रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल की बल्लेबाजी की, जिन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 21 रन और तिलक वर्मा ने 16 रन बनाकर नाबाद रहे।