Gaurav Vallabh Resigned From Congress: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को गुरुवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को भी एक बड़े कांग्रेसी धड़े ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। गौरव वल्लभ के कांग्रेस छोड़ने की बात पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पचा नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने वल्लभ पर शब्दबाणों से तीखा प्रहार करते हुए कि आप पाप के भागीदार बनेंगे। एक्स पर पोस्ट कर खाचरिवास ने लिखा, ‘आप जैसे लोग पाप के भागीदार बनेंगे, भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है युद्ध शुरू होने के बाद जो परिवार को छोड़कर सामने वाले की सेना में शामिल हो जाता है वो नर्क का भागीदार है।’
दो पेज की पोस्ट कर दिया इस्तीफा
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यख मल्लिकार्जुन खरगे के नाम दो पेज का इस्तीफा लिख कर पोस्ट किया। वल्लभ ने लिखा, ‘जब मैंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। जहां पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की कद्र होती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाता।’
गौरव ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है, जो नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है। जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही है और ना ही मजबूत विपक्ष की भूमिका ही निभा पा रही है। इससे मेरे जैसे कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है।’